ज्ञान की बातें – मानव जीवन में बिना ज्ञान के कुछ भी नहीं और इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए आज आपके सामने कुछ ऐसी gyan ki baatein शेयर करूँगा। जो आपके उद्देश्य पूर्ण जीवन को एक सहारा प्रदान करेंगी। मेरा मानना है की धर्म गुरुवों दुवारा दी गयी धार्मिक ज्ञान की बातें जिस प्रकार हमारे मन के ऊपर अपना असर दिखती है ठीक उसी प्रकार ये जीवन से जुडी अनमोल बातें आपके ज्ञान को बढ़ायेंगी और आपके अंदर फैले अज्ञान को मिटायेंगी।